बक्सर । रघुनाथपुर तुलसी आश्रम स्थित राम जानकी मंदिर से शुक्रवार को अयोध्या से आये हुए पूजित अक्षत का वितरण संतोष सिंह के नेतृत्व मे शुरू किया गया।
सबसे पहले राम जानकी मंदिर के महंथ विवेकानंद जी दास को पूजित अक्षत व श्रीराम मंदिर का चित्र पत्रक भेंट किया गया। उसके बाद गांव के विभिन्न वार्ड से होते हुए बाजार व पंचमंदिर पर पूजित अक्षत व चित्र पत्रक का वितरण ग्रामीणों के बीच किया गया।
इस दौरान युवाओ द्वारा जय श्रीराम, जय जय श्रीराम के नारो से रघुनाथपुर गांव गूंजता रहा व पूरा गांव राममय बना रहा। आयोजन समिति से जुड़े शैलेश ओझा ने बताया की रघुनाथपुर का नामकरण गोस्वामी तुलसी दास जी ने प्रभु श्रीराम के नाम पर ही किया है। इसलिए 22 जनवरी को यहां भव्य रामोत्सव का आयोजन किया गया है। अक्षत वितरण कार्यक्रम मे संतोष सिंह, शैलेश ओझा, विशाल सिंह, शिवशंकर साह, गुड्डू पांडेय, संतोष पांडेय, मनीष पाल, बटेश्वर पाल, श्रीमन पाल, दीपू पाल, मुरारी पाल, रंजन सिंह, सोनू दुबे, शुभम व अनीश थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments