Ad Code


श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दुल्लहपुर मठिया पर दो दिनों से चल रहा धार्मिक अनुष्ठान- buxar-dullahpur-simri

 

रिपोर्ट- गुलशन सिंह
बक्सर । लगभग 500 साल बाद अयोध्या के राम मंदिर में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को राष्ट्रीय उत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है. जिसमें देश विदेश से हजारों मेहमान शिरकत कर रहे है. एक तरफ जहां अयोध्या स्वर्ग की तरह सज धज कर तैयार हो गया है वही दूसरी तरफ राम लला के आगमन पर पूरा देश राममय बन गया है.

इसी कड़ी में सिमरी प्रखंड के दुल्लहपुर गाँव स्थित ठाकुरबाड़ी (मठिया) में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पिछले दो दिनों से धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है जो 22 जनवरी को विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न होगा. 

आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि 20 जनवरी को कलश शोभायात्रा के साथ अनुष्ठान शुरू हुआ. वही विद्वान आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना किया जा रहा है. अनुष्ठान का पूर्णाहुति सोमवार को दोपहर में हवन पूजन के साथ होगा जबकि,पूर्णाहुति उपरांत भंडारा शुरू होगा. आयोजन समिति के अनुसार भंडारे में गाँव के अलावे दूर दराज के सैकड़ों साधु संत भी प्रसाद ग्रहण करेंगे.


















................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu