बक्सर । भाजपा जिला इकाई ने अपने सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंच मोर्चा के जिलाध्यक्ष तथा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भाजपा के जिला कार्यालय अहिरौली में की, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के बक्सर सांसद तथा भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह तथा संचालन महामंत्री निर्भय राय ने किया. तदोपरांत लोकसभा संयोजक राजवंश सिंह ने बारी-बारी से पार्टी के निचले स्तर यानि बूथ कमेटियों की कार्यों की समीक्षा सभी मंडल अध्यक्षों से की.
सभी विस्तारकों से पार्टी के हितों को ध्यान में रखते हुए विधिवत चर्चा की. कार्यक्रम में 25 जनवरी को हर साल की भांति भारतीय जनता पार्टी मतदाता दिवस मनाने का निर्णय लिया है. मतदाता दिवस के लिए युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौरभ तिवारी को संयोजक बनाया गया तथा 24 जनवरी को पटना में हो रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मशताब्दी में भाग लेने के लिए कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया. अश्विनी कुमार चौबे सांसद ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी में बक्सर लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मंत्री द्धारा किया गया.
कार्यक्रम के बीच रुक्मिणी पाण्डेय सफाखाना रोड़ डुमरांव तथा जगनारायण सिंह ग्राम बसुधर ने विधिवत रूप से भारतीय जनता पार्टी सदस्यता ग्रहण किया. मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एवं जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने फूल माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलायी. मौके पर सिद्धनाथ सिंह, अनिल पांडेय, संत कुमार सिंह, मीना सिंह कुशवाहा, पूनम रविदास, इंद्रलेश पाठक, इंदु देवी, सुधा गुप्ता, जयप्रकाश राय अध्यक्ष, शीला त्रिवेदी अध्यक्ष आदि शामिल रहे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments