बक्सर । मंगलवार को डुमराँव में पुण्यतिथि पर स्व द्वारिका प्रसाद केसरी स्मृति संस्थान के बैनर तले 151 गरीबों माताओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया. यह संस्थान नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी व नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन मीरा देवी के पति स्व द्वारिका केसरी की याद में बनाया गया है.
कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित विधायक अजीत कुमार सिंह, पूर्व चेयरमैन मीरा देवी, पूर्व उपचेयरमैन उषा सिंह, सुधीर सिंह, दशरथ विद्यार्थी द्वारा दीप प्रज्वलित, स्व द्वारिका प्रसाद के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि कर की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद की पूर्व अध्यक्षा मीरा देवी व संचालन प्रदीप शरण ने किया. स्व. द्वारिका केसरी के पुत्र युवा समाजसेवी अखिलेश केशरी के द्वारा समारोह आयोजित किया गया.
उन्होंने कहां कि मेरे पिता जी का सपना था, लोगों को हर संभव मदद करना. वो जब तक जिये लोगों का हर संभव मदद किए, लोग उनको गरीबो के मसीहा कहते थे. आज उन्हीं के आदर्श पर चलने का कार्य कर रहे हैं. मौके पर विनोद केसरी, कृष्ण कुमार केसरी, मोहन गुप्ता, दिलीप केसरी, छटू जायसवाल, अंकित केसरी, मोनू जायसवाल, अंशु केसरी, अफरोज, मो. नसरुद्दीन, मुन्ना यादव, डा विष्णु शंकर, बबन, हिमांशु जायसवाल, प्रमोद पाठक, जीतन यादव, ललन सिंह कुशवाहा, भुवर सिद्दकी, ललन मिश्रा, अंकित केसरी, दीनदयाल प्रसाद, दीनानाथ कुशवाहा, नरेंद्र नाथ ओझा, अमरनाथ केसरी, कमल चौरसिया, सरोज कुमार, जय किशन केसरी आदि लोग मौजूद रहे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments