बक्सर । शहर में नगर भवन के पीछे डिज्नीलैंड मेला का भव्य उद्घाटन रविवार को पूर्व मंत्री सह बिहार महादलित आयोग के अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलन के साथ किया। मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
डिजनीलैंड मेला के आयोजक विक्की पांडे ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर शहर वासी पहली बार डिज्नीलैंड मेला में विशालकाय लंदन ब्रिज गेट पर रैंकवॉक करते हुए मेला में प्रवेश करेंगे। इस मेले में आम जनता के साथ मनोरंजन के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं। जिसमे देसी विदेशी बीस यूरोपियन झूले हैं। टोरा टोरा, ब्रेक डांस, जॉइंट व्हील, सेलेम्बो, मेरी कोलंबस, ऑक्टोपस, ड्रैगन ट्रेन, एयरप्लेन, मिनी ट्रेन, धूम बाइक, मिकी माउस, वॉल वंशी, 3D किड्स राइट इत्यादि है।
प्रकाश पांडे एवं अभिषेक सिंह ने बताया कि बक्सर में नव वर्ष के अवसर पर बच्चों के मनोरंजन के लिए खासतौर पर वाटर वोटिंग लगाया गया है। इसके साथ-साथ भारत के कोने-कोने से आए हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, ज्वैलरी, खिलौने, राजस्थानी कंगन, परिधान एवं आचार, मुंबई के फैंसी चप्पल जूते, पर्स, बैग एवं अन्य बहुत सारे घरेलू जरूरत के समान एक ही साथ उपलब्ध होंगे। साथ ही इस मेले में मनोरंजन खरीदारी के अलावा खान की खान-पान की विशेष व्यवस्था है। भारतीय व्यंजन एवं चाइनीस फास्ट फूड के साथ भेलपुरी, पाव भाजी, पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, प्रेस्टी,ज पिज़्ज़ा इत्यादि मौजूद है। यह मेल रोजाना 2:00 बजे शिवरात्रि 9:00 बजे तक खुला रहेगा। उद्घाटन के मौके पर उप चेयरमैन प्रतिनिधि रामजी सिंह, वार्ड पार्षद हिटलर कुशवाहा, राहुल सिंह, दिलीप कुमार, शशि गुप्ता, जदयू नेता संजय सिंह, जितेंद्र सिंह, सिड्डू खा, मोहन चौधरी, मिथिलेश पांडेय समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
0 Comments