बक्सर । सिमरी थाना क्षेत्र के रामदास राय डेरा ओपी क्षेत्र के लाल सिंह के डेरा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गई। ट्रैक्टर पलट जाने से चालक की मौत हो गई। मृतक नियाजीपुर गांव के गर्जन पाठक के डेरा निवासी रिखदेव बिंद के पुत्र 20 वर्षीय सोनु बिंद था। इस घटना में दो अन्य युवक भी घायल हो गए वही दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक सोनू कुमार बिंद लाल सिंह के डेरा से गर्जन पाठक के डेरा जा रहा था इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गयी। घटना में प्रमोद यादव के साथ एक अन्य के जख्मी होने की बात कही जा रही है। जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामदास राय के डेरा ओपी प्रभारी नमो नारायण राय ने कहा कि ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments