बक्सर । इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बरूना गांव में मंगलवार की देर शाम नाली विवाद काे लेकर दाे पक्षाें के बीच मारपीट हाे गई। मारपीट के दाैरान एक पक्ष के द्वारा फायरिंग की घटना काे अंजाम दिया गया। गाेलीबारी की घटना में एक अधेड़ जख्मी हाे गया। जख्मी काे इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी काे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बरुना गांव निवासी शिवकुमार सिंह का अपने पड़ोसियों से नाली को लेकर विवाद हुआ। विवाद में दाेनाें पक्षाें के बीच मारपीट हाेने लगा। मारपीट के दाैरान फायरिंग की घटना काे अंजाम दिया गया। गाेलीबारी की घटना में शिवकुमार सिंह काे गाेली लग गई। बताया जा रहा है कि शिवकुमार के पैर में तीन गाेलियां लगी हुई। परिजनाें ने गांव के ही नितेश पर गाेली चलाने का आरोप लगा रहे थे। घायल के मुताबिक नितेश सिंह के साथ-साथ बृजेश सिंह, उमेश सिंह, अमन सिंह और अंकित सिंह उनसे मारपीट करने पहुंचे थे। जख्मी के मुताबिक जान से मारने की नीयत से गाेली चलाई गई। हालांकि एक गाेली जख्मी के कान के पास से गुजर गई वहीं तीन गाेली पैर में लगी। जख्मी काे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। इटाढ़ी थानाध्यक्ष कमलनयन पान्डेय के मुताबिक गाेलीबारी के घटना में अवेदन मिलने के साथ ही कार्रवाई शुरु कर दी है। मामले में दाेनाें पक्षाें के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दाेनाें पक्षाें से दाे-दाे लाेगाें काे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस एक पक्ष से अंकित कुमार, उमेश सिंह और दुसरे पक्ष से मुकेश कुमार सिंह और अरुण कुमार सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई की बात कह रही है। मामले काे लेकर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि गाेलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments