बक्सर । बक्सर के सती घाट पर स्थित लाल बाबा आश्रम पर आयोजित रामकथा में आज पहला दिन जगतगुरु रामानुजाचार्य आचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज ने श्रद्धालुओं को श्री राम कथा का रसपान कराया. कथा के पहले दिन जगतगुरु रामानुजाचार्य आचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज ने कई प्रसंगों के माध्यम से राम कथा श्रवण का लाभ बताया. कथा के दौरान जगतगुरु ने कहा की सनातन कभी मिट नहीं सकता.पहले दिन ही कथा का श्रवण करने के लिए भारी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धांलु सती घाट पर पहुंचें.
कथा स्थल पर पहुंचने से पहले ही लोगो ने जगतगुरु को रास्ते में ही फूल मलाओं से लाद दिया और गाजे बाजे के साथ स्वागत करते हुए कथा मंच तक ले गए. इस दौरान श्रद्धांलुओं ने उनके और उनके रथ पर फूल बरसाए और जय श्री राम के नारों से माहौल को गूंजयमान कर दिया.
वही पुनः दिन के एक बजे से 5 जे तक श्रद्धालु कथा का आनंद उठा सकेंगे. यह कथा 6 जनवरी तक प्रतदिन चलेगी. जगतगुरु रामानुजाचार्य आचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज लोगो को कथा का रसपान कराएंगे. अंतिम दिन कथा के बाद अखंड कीर्तन और भंडारे के साथ इसकी पूर्णाहुति होंगी.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments