Ad Code


बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, कल ITI परिसर में लग रहा रोजगार मेला,1000 पदों पर होगी भर्ती- buxar-rojgar-mela-organized




बक्सर । श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में संयुक्त श्रम भवन में 22 दिसम्बर को नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा। यह मेला 10 बजे से 04 बजे तक आयोजित होगा। मेले में 15 से अधिक निजी नियोजकों के भाग लेने की संभावना है।

जिला नियोजनालय से प्राप्त सूचना के अनुसार व्लीड स्टाफिंग सॉल्यूशन प्रालि, स्किल्जडेस्क, राज सिक्यूरेक्स, समावेश फिनसर्व, आईसीआईसीआई लाइफ इंश्योरेंस, एवीफाई लॉजीटेक, फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस, नेहरू युवका केंद्र, नाइलीट्स, पशुपतिनाथ बायोटेक्नोलॉजी, विवेक स्किल मिशन, एचवीआर मैनेजमेंट सर्विसेज, एनएचएसई, क्वेसकॉर्प प्रा लि जैसी कंपनियां शामिल होंगी। करीब 1000 से अधिक पदों के लिए युवक-युवतियों को नियुक्त किया जायेगा। यह मेला बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित संकल्प योजना अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है और पूर्णतः निःशुल्क है।

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि मेले में आने वाले अभ्यर्थियों का निबंधन पोर्टल पर किया जायेगा। इसके लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक, इंटर, स्नातक, आईटीआई पास होना जरूरी है। सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों यथा बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आकर युवक अपने योग्य रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।













................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu