Ad Code


जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ईवीएम प्रदर्शनी केंद्र का उद्धघाटन,मतदाताओं को दी जाएगी सही जानकारी- dm-anshul-agrawal-buxar


बक्सर । गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, बिहार के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के निमित मतदाताओं को ईवीएम/वीवीपैट से परिचित कराने एवं उनमें जागरूकता बढ़ाने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा ईवीएम/वीवीपैट प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ फीता काट कर समाहरणालय परिसर में किया गया।

बताया गया कि ईवीएम/वीवीपैट प्रदर्शन केंद्र के माध्यम से आम नागरिकों को ईवीएम/वीवीपैट के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। ईवीएम/वीवीपैट प्रदर्शन केंद्र में आम नागरिकों द्वारा आकर अपना डमी मत डालकर भी ईवीएम / वीवीपैट से परिचित हो सकते हैं तथा ईवीएम/वीवीपैट के बारे में जागरूकता बढ़ा सकते हैं। ईवीएम/वीवीपैट प्रदर्शन केंद्र आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा के पूर्व तक कार्यरत रहेगा। इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu