Ad Code


उत्कृष्ट कार्य करने वाले ब्रह्मपुर थाना के पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया सम्मानित- buxar-police-brahmpur-ps


बक्सर । जिले में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में क्राइम कंट्रोल की दिशा में पुलिस की टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. इसी दौरान ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र में शराब की तस्करी के खिलाफ सख्ती से कार्यवाई करने एवं शराब बरामदगी में अच्छी उपलब्धि हासिल करने को लेकर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के द्वारा किए गए अनुशंसा पर पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने थाने के चयनित पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया है. इस कड़ी में भारी मात्रा में शराब पकड़ने वाले ब्रह्मपुर थाना के पांच एसआई, दो एएसआई और सात सिपाही को एसपी ने पुरस्कृत किया है.


बता दें कि पिछले दिनों ब्रह्मपुर थाना पुलिस ने 4 नवंबर को एक ट्रक और एक पिकअप शराब पकड़ा था। शराब की कीमत 60 लाख रुपए आंकी गई थी. शराब बक्सर वीर कुंवर सिंह पुल से होते हुए ब्रह्मपुर तक पहुंच गया था। ब्रह्मपुर पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया. ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने शराब बरामदगी में शामिल एसआई रवि कुमार, गंगा दयाल ओझा, खुशबू कुमारी, विनय कुमार सिंह, करुणा देवी, एएसआई हरेंद्र सिंह और संजय शर्मा के साथ सिपाही रोहित कुमार, कृष्णा कुमार, विजय यादव, विश्वजीत भारती, महिला सिपाही रुपा कुमारी, खुशबू कुमारी के साथ चालक सिपाही विजय नारायण ओझा को सम्मानित करने की अनुशंसा किया था. एसपी मनीष कुमार ने बेहतर कार्य को देखते हुए सभी एसआई को सु-सेवांक और अन्य को तीन -तीन सौ रुपए से पुरस्कृत किया. एसपी से सम्मान मिलने पर पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई. वही थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके थाने के पुलिस पदाधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक के हाथों सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ है.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu