बक्सर । जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लरई गाँव से रविवार को गायब हुए तीन वर्षीय मासूम का शव मंगलवार सुबह गोविंदपुर गाँव के पास ठोरा नदी से बरामद किया गया है. शव मिलने की खबर से परिजनों में चीख पुकार मच गई. अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि यह मामला हत्या का है या दुर्घटना? आखिर तीन वर्ष का मासूम किसी का क्या बिगाड़ सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रेवतीपुर गांव निवासी अभिषेक राय की ससुराल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लरई गांव में हैं. ससुराल में किसी की शादी होने वाली है. शादी समारोह में शामिल होने के लिए अभिषेक की पत्नी अपने तीन वर्षीय पुत्र सार्थक राय के साथ आई थी.
रविवार को घर के लोग शादी के कार्यक्रम में व्यस्त थे. सार्थक अपने ननिहाल के दरवाजे पर ही खेल रहा था. खेलने के दौरान ही वह गायब हो गया. गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी बच्चे की खोज शुरू की गई. हालांकि, मंगलवार सुबह मासूम का शव ठोरा नदी से बरामद होने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments