रिपोर्ट- गुलशन सिंह
बक्सर । भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू अपने पैतृक गांव अहिरौली पहुँचे हुए थे. जहाँ उन्होंने सबसे पहले ऐतिहासिक अहिल्या मंदिर के साथ साथ गंगेश्वर महादेव मंदिर एवं अन्य प्रमुख मंदिरों का दर्शन किया. फिर अहिरौली बांध चौक स्थित किरण इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित द्वितीय खेल प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कल्लू शिरकत किए. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिमन्यु कुमार ने अरविंद अकेला कल्लू का फूलमाला एवं अंगवस्त्र से स्वागत किया. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि आशुतोष चौबे का भी स्वागत विद्यालय प्रबंधक के द्वारा किया गया.
इस दौरान द्वितीय खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर विजेता बने प्रतिभागियों को कल्लू के हाथों मेडल एवं मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया. वही कल्लू ने कहा कि कहा कि खेलकूद से बच्चों की शारीरिक मानसिक शक्ति में बढ़ोत्तरी होती है जिससे उन्हें पढ़ाई में मन लगता है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की शारीरिक मानसिक स्वस्थता बनी रहती है . खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि बच्चों का मनोबल बना रहे.
अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के प्रिंसिपल अभिमन्यु कुमार ने किया. इस मौके पर पीयूष मिश्रा,वाइस प्रिंसिपल अंदिता पान्डेय, सितांशु श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, कमला उपाध्याय, शिवम चौबे,प्रीति चौबे,संजू देवी,राकेश पान्डेय गुंजन एवं राजेश पान्डेय चंदन मौजूद रहे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments