बक्सर । कला संस्कृति एवं युवा खेल विभाग द्वारा राज्य के बेगूसराय जिले में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जहां 19 आयु वर्ग में जिले की सृष्टि ने अपना परचम लहराते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. उसके गोल्ड मेडल प्राप्त करने के बाद जिले के खेल प्रेमिओं में उत्साह दिख रहा है. जिले के खेल प्रेमियों ने सृृष्टि को भविष्य में बेहतर करने की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने बेहतर प्रदर्शन शुरू से ही करते हुए अपने प्रतिद्धंदियों को मात देते हुए यह सफलता प्राप्त की है. इसके साथ ही सृष्टि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में बिहार का नेतृत्व करेगी. ज्ञात हो कि प्रतियोगिता बेगूसराय स्थित एमआरजेडी कॉलेज में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित हुआ. बालिका अंडर 19 आयु वर्ग एवं 59 किलोग्राम वजन वर्ग मे सृष्टि कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रौशन किया. ताईक्वांडो खेल के सचिव संजय सिंह एवं कोच शैलेश सिंह ने बताया कि बीते 25 नवम्बर से 28 नवम्बर तक राज्य स्तरीय बालिका ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन एमआरजेडी कॉलेज बिष्णुपूर, बेगूसराय मे किया गया था. जिसमें सूबे के 27 जिले से 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता मे अंडर 19 आयु वर्ग के बीच सृष्टि कुमारी की प्रतियोगिता कराई गई. जिसमें जिले की सृष्टि कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का सम्मान बढ़ाया है. इसके साथ ही सृष्टि कुमारी नेशनल स्तर पर आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार का नेतृत्व करेगी. इसकी सफलता को लेकर जिले के खेल प्रेमियों ने सृष्टि कुमारी को उज्जवल भविष्य की कामना किया है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments