बक्सर । ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वालो के खिलाफ बुधवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर विशेष अभियान के जरिये आरपीएफ ने बड़ी कार्यवाई की है. रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी आरा के निर्देशन में आरपीएफ निरिक्षण दीपक कुमार के नेतृत्व में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान वगैर टिकट व आरक्षित डब्बे में यात्रा करते हुए कुल 73 लोगो को महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बे, दिव्यांग के लिए आरक्षित डिब्बे, अनाधिकृत रूप से रेलवे परिसर में घूमने , एसी कोच में बिना उचित टिकट यात्रा करने , नो पार्किंग एरिया में पार्किंग के अपराध में पकड़ा गया।
इस अभियान के दौरान पकडे गए लोगो से फाइन के स्वरूप कुल 25900 वसूला गया। वही आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने आम जनता से अपील करती है की महिलाओं और दिव्यांग के लिए आरक्षित डिब्बे में यात्रा नही करे इससे महिलाओं और दिव्यांगों को परेशानी होती है। इस अभियान में उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल, सअनि सुनील कुमार , आरक्षी राहुल यादव, प्रधान आरक्षी अनिल सिंह समेत अन्य शामिल रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments