बक्सर । गुरुवार को बक्सर जिला के राजपुर प्रखंड में जीविका द्वारा रोजगार–सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत राजपुर के प्रखंड कार्यालय प्रांगण में यह आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त बक्सर, प्रखण्ड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, अंचल अधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार सुमन, जीविका, उपकार जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ की अध्यक्षा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान जीविका दीदियो ने स्वागत गीत और बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया गया ।
उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल ने कहा कि जीविका ने बदलाव की दिशा में बेहतरीन कार्य किया है। रोजगार की बात हो या स्वरोजगार की सभी कार्यों में जीविका की भूमिका अग्रणीय एवं सराहनीय रही है और यहां की युवतिया आंध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु जाकर नौकरी जीविका के माध्यम से कर रही है और घर के विकास मे हाथ बटा रही है और आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है तथा साफ सफाई, स्वरोजगार पर जोर दिये तथा चयनित कैंडिडेट को नियुक्ती पत्र दिये एवं कंपनी प्रतिनिधि से विस्तृत जानकारी लिए तथा रोजगार प्रबंधक बक्सर द्वारा कार्य क्रम के विषय मे विस्तृत जानकारी दिये एवंं रोजगार शिविर, रोजगार मेला, प्रशिक्षण, कौशल विकास आदि पर विस्तार से बताया गया l उन्होंने आगे कहा कि जीविका महिला सशक्तिकरण की एक शानदार मिसाल है।
जीविका रोजगार मेला में 14 कंपनियों के प्रतिनिध उपस्थित थे। जीविका के डीपीएम ने कहा की जीविका के कुशल प्रबंध के कारण आज धरातल में रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे है । जिसके कारण यहां के युवक और युवतियों में भारी उत्साह देखने को मिला है। कुल 1012 युवाओं ने अपना निबंधन करवाया। जिसमे से आरसेटी में 140 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए चुना गया। ट्रेनिंग हेतु कार्यक्रम में 89 अभ्यर्थियो द्वारा नामांकन किया गया और 524 नियोजित अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों द्वारा सेलेक्ट करके 223 नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। बाकी अभ्यर्थी को विभिन्न कंपनी अपने चयनित प्रकिया अपनाकर चयनित करेंगी।
इस मौके पर जिला से जीविका के थेमेटिक प्रबंधक एवं बी पी आई यू के प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवंअन्य कर्मी भी मौजूद थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments