Ad Code


पुलिस की गाड़ी से जख्मी हुए कई बाइक सवार,आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त- police-car-dumraon-buxar


बक्सर । इस वक्त की बड़ी खबर डुमराँव से आ रही है जहां पुलिस की गाड़ी ने कई बाइक सवारों में धक्का मार दिया है. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल बताएं जा रहे हैं. जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर दो बजे डुमराँव थाना पुलिस की गाड़ी कोरानसराय की ओर जा रही थी इस बीच माँ डुमरेजनी गेट के समीप तकरीबन चार बाइकों में पुलिस की वाहन ने टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में सभी बाइक सवार घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वही लोगों के आक्रोश को देख पुलिस की टीम मौके से भाग खड़ी हुई. वही आनन फानन में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रही है. इस दुर्घटना के बाद पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त किये जाने की सूचना मिल रही है. 

वही इस मामले में डुमराँव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि NH-120 पर टेढ़की पुल के समीप कार पलटने की सूचना थाना को प्राप्त हुई थी. जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए त्वरित गति से डुमराँव थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार सहित पुलिस की टीम घटनास्थल पर जा रही थी इसी बीच थाना वाहन का ब्रेक फेल हो गया. जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन बाइकों में जा टकराया. डीएसपी ने कहा कि इस दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुँचाया गया है. हालांकि, पूरे मामले की जांच की जाएगी.









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu