बक्सर । राष्ट्रीय राजमार्ग 120 पर दो दिनों पूर्व कोरानसराय से डुमरांव लौटने के दौरान गैस गोदाम के समीप विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने स्कूटी में टक्कर मार पिंकअप के साथ भाग निकला था. इस घटना में घायल दो लोगों में से एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि दूसरा जख्मी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. इस दुर्घटना के बाद घायल स्कूटी सवार डुमरांव के तकिया मोहल्ला निवासी मोहम्मद रज़्ज़ाक हाशमी के 50 वर्षीय पुत्र मोहम्मद तस्लीम हाशमी को इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे जख्मी रामजी सिंह के 35 वर्षीय पुत्र भुअर सिंह का इलाज चल रहा है. इधर,मौत की खबर आने के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments