Ad Code


महिला ने पंचायत के मुखिया पर दर्ज कराया एफआईआर, पुलिस जुटी जांच में- dumraon-buxar-sub-division


बक्सर । डुमराँव अनुमंडल के मुंगाव पंचायत के मुखिया पर कोरानसराय थाना में एफआईआर दर्ज हुआ है. वही यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. एफआईआर के थाना पर दिए गए आवेदन के मुताबिक मुंगाव गाँव की रहनेवाली महिला कलावती देवी,पति- अजित कुमार ने मारपीट का आरोप लगाते हुए पंचायत के मुखिया इंद्रजीत कुमार उर्फ इंदल सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला ने आरोप लगाया है कि वह अपने पुत्र सोनू के साथ गाँव के ही डॉक्टर के यहाँ दवा लेने जा रही थी तभी रास्ते में पंचायत के मुखिया इंदल सिंह के साथ नागेंद्र राय, सागर राय, संटू राय तथा सूरज राय ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान उनके साथ न सिर्फ मारपीट किया गया बल्कि,नगदी व आभूषण भी छीन लिए गए. उधर, इस मामले में जब मुखिया इंदल सिंह से उनका पक्ष जाना गया तो उन्होंने आरोपो को बेबुनियाद बताया और कहा कि मारपीट की घटना में वे शामिल नही थे उस वक्त वे रजिस्ट्री कार्यालय में थे. उन्होंने कहा कि सही से जांच होने पर सच्चाई सामने आ जायेगा.









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu