Ad Code


गजब: युवक के शरीर से निकला 63 पीस शराब,पुलिस हैरान- police-brahmpur-thana-ranjit-kumar



बक्सर । थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में ब्रह्मपुर थाने की पुलिस को लगातार उपलब्धियां हासिल हो रही है. अभी हाल ही में स्थानीय पुलिस ने महज चार घँटे के अंतराल में कंटेनर तथा पिकअप वैन से 60 लाख की शराब बरामद करते हुए तीन तस्करों को जेल भेजा था तबतक, थाना में तैनात दरोगा हरेंद्र सिंह ने एक ऐसे शराब तस्कर को दबोचा जिसके शरीर से 63 पीस शराब बरामद किया गया. इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान तस्करी के नायाब तरीके का भंडाफोड़ किया गया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्यवाई करते हुए पल्सर बाइक सहित शराब तस्कर को थाना क्षेत्र के गरहथा गाँव के पास से गिरफ्तार किया गया है. इस व्यक्ति का नाम राज कुमार यादव,पिता- शैलेंद्र यादव,ग्राम- सोवा,थाना- कृष्णाब्रह्म है जो अपने साथी वीर बहादुर यादव,पिता- छठु यादव ग्राम सोवा के साथ चोरी की पल्सर बाइक से शराब की सप्लाई करता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को चकमा देने के लिए राज कुमार यादव ने अपने शरीर में 8pm 180ml का 63 पीस कपड़ो के अंदर छुपा रखा था. हालांकि, दरोगा हरेंद्र सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी से इसका खुलासा किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कांड में फिलहाल, राज कुमार को जेल भेजा गया है जबकि,फरार तस्कर वीर बहादुर यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.










................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu