बक्सर । लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर डुमराँव एसडीओ कुमार पंकज ने शहर सभी घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नाराजगी जताई। एसडीओ ने नगर परिषद के ईओ को ससमय घाटों की सफाई के साथ सुरक्षा के उपाय करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ मो. अफाक अख्तर अंसारी व ईओ अनिरूद्ध कुमार भी मौजूद थे। डुमरांव के छठिया पोखरा पर सबसे अधिक व्रतियों की भीड़ उमड़ती है। भीड़ के मद्देनजर छठिया पोखरा सहित सभी घाटों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया। एसडीओ ने ट्रेनिंग स्कूल तालाब छठ घाट, प्रखंड कार्यालय स्थित तालाब, सूरत राय का तालाब, नया तलाब घाट सहित अन्य का निरीक्षण कर जायजा लिया।
छठिया पोखरा, ट्रेनिंग स्कूल, सूरत राय के तालाब के छठ घाटों के किनारे पर जमी गंदगी को देख एसडीओ काफी नाराज दिखे। इन इन घाटों से मूर्ति विसर्जन का मलबानहीं हटाया गया था। ईओ को उन्होंने शीघ्र सफाई के लिए निर्देशित किया। कहा कि व्रतियों को तालाब के जल तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों का निर्माण कराने का निर्देश दिया। साथ ही, तलाब के गहरे पानी में लोग न जा सके, इसके लिए बैरिकेटिंग कराने का आदेश दिया गया। वहीं, किसी भी घटना-दुर्घटना से बचाव के लिए घाटों पर गोताखारों को तैनात किया जाएगा।
छठिया पोखरा, ट्रेनिंग स्कूल, सूरत राय के तालाब के छठ घाटों के किनारे पर जमी गंदगी को देख एसडीओ काफी नाराज दिखे। इन इन घाटों से मूर्ति विसर्जन का मलबानहीं हटाया गया था। ईओ को उन्होंने शीघ्र सफाई के लिए निर्देशित किया। कहा कि व्रतियों को तालाब के जल तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों का निर्माण कराने का निर्देश दिया। साथ ही, तलाब के गहरे पानी में लोग न जा सके, इसके लिए बैरिकेटिंग कराने का आदेश दिया गया। वहीं, किसी भी घटना-दुर्घटना से बचाव के लिए घाटों पर गोताखारों को तैनात किया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments