बक्सर । दीपावली पर्व की शाम जिले के धनसोइ थाना क्षेत्र के पर्वतचक गाँव में एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया गया. आरोप है कि गाँव के ही कुछ मनबढु किस्म के लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना में स्थानीय निवासी श्रीकांत सिंह यादव घायल हुआ है. गोली युवक के कंधे पर लगी है. वही इस गोलीकांड के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो जाने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से प्राथमिक उपचार करते हुए चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए अन्यंत्र रेफर कर दिया है. घटना को लेकर कहा जा रहा है कि घायल श्रीकांत सिंह यादव दीपावली पर्व को लेकर संध्या समय साढ़े 6 बजे के करीब गाँव के ही काली मंदिर में दीप जलाने गया था तभी कुछ लोगों के साथ बहस हुई. इस बीच बहस विवाद का रूप ले लिया और आरोपियों ने श्रीकांत के ऊपर गोली चला दी. बहरहाल, इस मामले को पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए रातभर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह सहित थाना के तमाम पुलिसकर्मियों ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित पक्ष की ओर से आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया है जिसमे से दो को पुलिस ने रात में ही गिरफ्तार कर लिया है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments