बक्सर । आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में रेल पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर के आरपीएफ ने कबाड़खाने से भारी मात्रा में रेल की संपत्ति को बरामद किया है. इस मामले में तीन की गिरफ्तारी भी हुई है जिन्हें जेल भेज दिया गया. हालांकि, इस अपराध को अंजाम देने वाला मुख्य सरगना अभी भी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है. इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए आरपीएफ बक्सर पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि रेल सम्पत्ति की चोरी करने वाले अपराधियों तथा उनके सहयोगियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इस अभियान में उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुबोध कुमार सहित आरपीएफ के कई जवान शामिल रहे. कार्यवाई के दौरान रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास दुर्घनाग्रस्त हुई नार्थ ईस्ट कोच से कॉपर तार एवं अन्य कीमती सामान चोरी करते हुए रंगेहाथ डुमरांव छठिया पोखरा मोहल्ला निवासी उमेश कुमार चौधरी,पिता- राधेश्याम चौधरी को अरेस्ट कर पूछताछ शुरू किया गया. जिसके बाद पकड़े गए उमेश की निशानदेही पर कबाड़खाने पर छापेमारी की गई. इस दौरान कबाड़खाने से 20 किलो ओएचई तार का कॉपर वायर,कपलर कॉपर वायर 5 कोर,हेक्सा ब्लेड,पिलास के साथ साथ 24 पीस ओएचई कॉपर वायर के टुकड़े बरामद किए गए.
इस मौके से दो कबाड़ी वालो को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वही सभी तीनो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया. आरपीएफ की इस कार्यवाई से रेल की सम्पत्ति चोरी करने वाले चोरों के बीच हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है. उधर, इस मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की पहचान करते हुए आरपीएफ की टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments