Ad Code


परिवार के साथ केदारनाथ धाम पहुँचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बक्सर वासियों के लिए भगवान शिव से मांगा आशीर्वाद- buxar-mp-ashwini-choubey-kedarnath



बक्सर । बक्सर सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे दीपावली के मौके पर केदारनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने बक्सर वासियों के लिए मंगल कामना की. 16 जून 2013 को केदारनाथ में आई भयंकर विपदा में श्री चौबे केदारनाथ में थे. 10 साल बाद वहाँ पहुँचकर भावुक हो गए. उन्होंने सभी हुतात्माओं के लिए दीपावली के अवसर पर विशेष प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केदारनाथ धाम का स्वरूप भव्य होता जा रहा है. विरासत को सजाया एवं संवारा जा रहा है. आज यहां का स्वरूप को देखकर प्रत्येक सनातन को गर्व होता है.


केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने विपदा को याद करते हुए कहा कि प्रलय की वह घड़ी थी. यहां 10 सालों के बाद आया हूं. मन भावुक है. 16 परिजन आए थे. 8 काल-कलवित हो गया थे. आज उन सभी की याद आ रही है. ऐसा लग रहा था की आंखों के सामने वह घटना फिर से उभर गई हो. केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने बताया केदारनाथ का दर्शन पूजन पत्नी नीता चौबे, पुत्रवधू सुरभि चौबे एवं पुत्र अर्जित चौबे के साथ किया. उन्होंने बक्सर में भगवान श्री राम के पराक्रमी स्वरूप, मंदार पर्वत, मां जानकी सीतामढ़ी में दिव्य व भव्य प्रतिमा का संकल्प दोहराया.









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu