बक्सर । सोमवार की सुबह तालाब में डूबकर एक 15 वर्षीय किशोर की जान चली गई. घटना जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैनी खुर्द गाँव की बताई जा रही है. इस सम्बंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय गाँव निवासी विजय राम का 15 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार अपने मित्रों के साथ गाँव के ही तालाब पर मछली पकड़ने गया था. इस बीच वह गहरे पानी में चला गया जहाँ असका पैर दलदल में फस जाने से पानी में ही डूबकर दम घुट गया. वही इस घटना की सूचना मृतक के दोस्तों ने घरवालों को दी जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आनन फानन में गाँव के ही गोताखोरों ने पानी में घुसकर शव को ढूढना शुरू किया. कुछ समय बाद किशोर का शव पानी से निकाला गया. वही घटना की सूचना पर पहुँची राजपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...












0 Comments