Ad Code


हेरिटेज स्कूल की छात्रा सृष्टि ने जीत गोल्ड मेडल जीत कर विद्यालय का किया नाम- heritage-school-buxar-gold-medal


बक्सर । हेरिटेज स्कूल के कक्षा सातवीं की छात्रा सृष्टि ने 1 नवंबर को आयोजित पैनकेक सिलट चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रौशन किया है। छात्रा ने लगातार दूसरी बार यह नाम रौशन किया है।

बीते 1 नवंबर को राज्य के अरवल में आयोजित हैंड टू हैंड बिहार राज्य जूनियर एंड सब जूनियर कैटेगरी में सृष्टि ने गोल्ड मेडल जीतकर मिसाल कायम की है। हेरिटेज विद्यालय की इस चैंपियन छात्रा को सम्मानित करते हुए विद्यालय निदेशक डॉ. प्रदीप पाठक ने कहा कि लक्ष्य के प्रति एकाग्रता और समर्पण सफलता की कुंजी है। उन्होंने बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि जो भी करें, उसमें शत प्रतिशत मेहनत करें। उल्लेखनीय है कि सृष्टि ने 30 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक नेशनल हैंड टू हैंड फाइटिंग स्पोर्टस कोलू यूनिवर्सिटी, सिरसा, हरियाणा में भी स्वर्ण पदक जीता था। सृष्टि लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी है। स्कूल परिवार की तरफ से सृष्टि को बधाई देते इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu