Ad Code


सड़क हादसे में दो की दर्दनाक मौत, घटनास्थल पर लोगों की लगी भीड़- ara-buxar-main-road-accident


बक्सर । आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर रविवार की देर शाम भयानक रूप से सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें  19 वर्षीय युवक के साथ एक 65 वर्षीय वृद्ध की दर्दनाक मौत होने की खबर सामने आ रही है. घटना के बाद मौके पर पुलिस के अलावे सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना NH 922 पर नया भोजपुर ओपी अंतर्गत काव नदी पुल पर हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों में शामिल भाजपा नेता दीपक यादव,वार्ड पार्षद धनंजय पान्डेय एवं सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि एक ही बाइक पर सवार होकर तीन लोग आरा की ओर से आ रहे थे तभी पुल के डिवाइडर में टकरा कर सभी गिर पड़े. इस दुर्घटना में जहाँ दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वही एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रही है. बताया जा रहा है कि मृतक में धनराज कुमार(19 वर्षीय),पिता- संजय राम निवासी ग्राम- महरौरा(डुमराँव) एवं दूसरा जगदानंद राम(65 वर्षीय),निवासी ग्राम- ओडी थाना इटाढ़ी है. जबकि घायल संजय राम डुमराँव के महरौरा का निवासी हैं. बताया जा रहा है कि तीनो लोग शाहपुर थाना क्षेत्र के नवरंगा से शादी विवाह के मामलों में समझौता कर के वापस लौट रहे थे.








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu