Ad Code


डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने मांगो के समर्थन में दिया धरना,11 तारीख तक काला बिल्ला लगाकर विरोध जताने का लिया फैसला- district-buxar-bihar-government


बक्सर ।  जिले में बिहार सरकार के विभिन्न कार्यालयों में संविदा पर कार्यरत डाटा इन्ट्री/ कम्प्यूटर आपरेटरों ने बिहार राज्य डाटा इन्ट्री कम्प्यूटर आपरेटर संघ के आह्वान पर जिला इकाई बक्सर के बैनर तले अपनी मांग “विभागीय सेवा समायोजन” को लेकर संघ के अध्यक्ष मो० ईमरान खान की अध्यक्षता में गृह रक्षा वाहिनी मैदान, बाजार समिति रोड, में शांतिपूर्ण ढंग से धरना-प्रदर्शन किया। जिसमें आगे की रणनिति के तहत 06 से 11 नवम्बर तक सभी डाटा इन्ट्री अपने कार्यालयों में काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करेंगे। वही अगले 27 नवम्बर तक हमारी मांगो पर बिहार सरकार कोई ठोस पहल नहीं करती हैं तो संघ द्वारा 28 एवं 29 नवम्बर को सांकेतिक हड़ताल किया जाएगा।


धरना प्रदर्शन में संघ के सचिव परन्तप कुमार, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी, संयोजक प्रीतम कुमार, मिडिया प्रभारी अशोक कुमार केशरी, संघ के वरीय सदस्य संजीव कुमार, अरूण कुमार पाण्डेय, अमित कुमार,  युगल किशोर, प्रोग्रामर धनेश कुमार, प्रोग्रामर, राजेन्द्र कुमार, रामधारी प्रसाद, सौरभ कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, अविनाश कु० श्रीवास्तव, सत्यव्रत सोनु सोनु पुजारी, नित्यानन्द उपाध्याय रविश कुमार, पुष्कर कुमार, विक्की राज, कुमारी पुष्पा गुप्ता, प्रियंका कुमारी, संध्या कुमारी, नीतु कुमारी ज्योति कुमारी, कृष्णा प्रसाद एवं विशाल कुमार आई०टी व्यॉय तथा सभी विभाग के डाटा इन्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामर / आई०टी० व्याय / गर्ल द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए एकता का परिचय दिया गया।










................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu