Ad Code


तेज रफ्तार ट्रक ने 50 भेड़ों को रौंदा,30 की मौत- speed-truck-accident-main-road


बक्सर । सोमवार की सुबह बक्सर-इटाढ़ी मार्ग पर पावर ग्रिड के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने भेंड़ो को कुचल दिया। ट्रक के चपेट में आने से 30 भेंड़ाे की मौत हो गई, वहीं 20 भेंड़े जख्मी हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने बक्सर-इटाढ़ी मार्ग को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के बिरेन्द्र पाल भेंड़ पालन करते है। सोमवार की अहले सुबह भेंड़ो को लेकर अपने गांव के तरफ जा रहे थे। पावर ग्रीड के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर चल रही भेंड़ो को कुचल दिया। ट्रक भेंड़ो को कुचलते हुए बक्सर के तरफ फरार हो गया। घटना को देख पशुपालक सड़क से भाग कर किसी तरह से अपना जान बचाया। घटना के बाद पुरा सड़क खुन से लाल हो गया। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जब घटना को देखा तो गुस्सा हो गए। राहगिरों ने तत्काल ट्रक चालक को गिरफ्तार करने को लेकर बक्सर-इटाढ़ी मार्ग जाम कर दिया। गुस्साए लोग पशुपालक के लिए आर्थिक मुआवजे की मांग कर रहे थे। बताया जाता है कि घटना में 30 भेंड़ की मौत और 20 जख्मी हो गई। घटना में पशुपालक के करीब दो लाख का नुकसान बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही इटाढ़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया। पशु पालक ने मामले को लेकर स्थानीय थाना में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इटाढ़ी थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। ट्रक की पहचान कर चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।









................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu