Ad Code


बक्सर के लाल डॉ. निशांत को उपराष्ट्रपति के हाथों मिला प्रथम पुरस्कार- first-prize-doctor-nishant-ojha


बक्सर । भारतीय लोक प्रशासन संस्थान, नई दिल्ली (कार्मिक लोक शिकायत पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार) के ऐतिहासिक टीएमसी हाल में लेखन व लेख के क्षेत्र में वर्ष का प्रथम पुरस्कार डा. निशांत कुमार ओझा को मिला. उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय कार्मिक लोक शिकायत पेंशन, प्रधानमंत्री कार्यालय सह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री भारत सरकार डा. जितेंद्र सिंह ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया. यह पुरस्कार उन्हें नारी सशक्तीकरण पर लिखे गए एक लेख के लिए मिला है.

जिले के बड़का सिंहनपुरा के रहने वाले डा. निशांत ओझा कांग्रेस नेता चंद्रानन ओझा के पुत्र हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 से यूपीए सरकार की योजनाओं, कोरोना संदर्भित पुस्तक, प्रशासनिक सुधार आधारित पुस्तकें और आर्टिकल प्रकाशित होते रहा है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों सहित चुनाव सुधार पर भी उन्होंने कार्य किया है. डा. निशांत ने बताया कि बतौर लोक प्रशासन से एमए और पीएचडी करने के उपरांत लोक प्रशासन विभाग, प्राक् प्रशिक्षण विभाग, वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय आरा में संकाय के रूप में सेवा प्रदान कर चुके हैं. पिता चंद्रानन ओझा की सामाजिक सोच और दादा स्व. रामाधार ओझा जन कल्याण और मानवतावादी की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए वह कार्य कर रहे हैं। बताया कि पूर्व में तीन पुस्तकें और आर्टिकल प्रकाशित हैं. साथ ही भारतीय लोक प्रशासन संस्थान नई दिल्ली और भारतीय छात्रावास संघ, दिल्ली के सदस्य भी हैं। मौके पर आईआईपीए के महानिदेशक एस एन त्रिपाठी, रजिस्ट्रार अमिताभ रंजन एवं अन्य लोग उपस्थित थे.








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu