Ad Code


काशी के तर्ज पर अहिरौली में अहिल्या घाट पर हुआ महाआरती- buxar-ganga-aarti-ahirauli


बक्सर । मां गंगा अहिल्या सेवा दल द्वारा 51 सप्ताह पूर्ण होने पर गंगा महा आरती का आयोजन अहिरौली में किया गया। इसका आयोजन काशी को तर्ज पर किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर वह दीप प्रज्ज्वलन एवं रंगोली को भी डिजाइन की गई मां गंगा सेवा दल के अध्यक्ष रवि चौबे ने बताया कि छात्राओं के ग्रुप की कर्मठता से यह आयोजन भव्यता हासिल कर सका।

मंच का संचालन अजय चौबे ने किया। मौके पर अहिरौली मठाधीश मधुसूदनाचार्य जी महाराज, कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम, भूतपूर्व चेयरमैन बबन सिंह, औद्योगिक थाना क्षेत्र अहिरौली के थाना प्रभारी राजेश मालाकार, पंडित अभय चौबे, दिनेश पासवान, शिवाजी चौबे, विशाल पांडेय, अलोक चौबे, बचन चौबे आदि मौजूद थे।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...







 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu