बक्सर । सदर प्रखंड के हितन पड़री स्थित बाल विकास केंद्र विद्यालय के बच्चों के बीच एक ऐसे शख्स पहुँचे जिनसे मिलकर विद्यालय के बच्चे काफी हर्षित दिखे. बाल विकास केंद्र के निदेशक शिक्षाविद सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि एक प्रेरक व्यक्तित्व दुलीचंद अग्रवाल से मुलाकात करने और उनके प्रभावी संदेशों को प्राप्त कर विद्यालय के बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हुआ है. सबसे पहले बच्चे आगत अतिथियों का अभिनन्दन स्वागत गीत गा कर किए. इस दौरान उन्होंने बच्चों को बताया कि कैसे उन्होंने हरियाणा के एक छोटे से गांव में जन्म लेकर कठिन परिश्रम एवं सेवा भावना को संजोकर अमेरिका तक का सफर तय किया एमपी हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई के संस्मरणों को ताजा करते हुए उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि स्थान चाहे कितना भी छोटा क्यों नहीं हो, यह महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि आपका संकल्प महत्वपूर्ण है, जो आपको आसमान की ऊंचाइयों को छूने में मदद करता है. वही उन्होंने बताया कि वे अमेरिका में ऊर्जा विभाग में पॉलिसी सीनियर एडवाइजर(न्यूक्लियर सेफ्टी) के पद पर सेवा दे चुके है अब स्वदेश भारत लौट कर अध्यात्म एवं शिक्षा पर काम कर रहे है. इस दौरान हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें स्वस्थ और अनुशासित रहते हुए जीवन के सोपानों पर चढ़ने की सलाह दी. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव मिश्रा,वरिष्ठ शिक्षक गिरीश चंद त्रिपाठी, संजय उपाध्याय, राहुल दुबे,अरविंद उपाध्याय, अभिषेक तिवारी, जूही सिंह,एसएच तिवारी, मो. शाहिद,अनामिका,संगीता,नेहा,वन्दना,वीणा सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments