मृतक मजदूर की फाइल फोटो
बक्सर । औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गाँव में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बीते दिनों एक मजदूर की झुलसकर मौत हो गई. वही इस मामले में परिजनों ने गाँव के ही दो ठेकेदारों पर स्थानीय थाना में नामजद मुकदमा दर्ज कराते हुए लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक के भाई भोला चौबे ने बताया कि बीते 26 अगस्त को संध्या समय तकरीबन 5 बजे स्थानीय निवासी ठेकेदार ऋषि चौबे,पिता- स्व. रामजी चौबे तथा शशि चौबे,पिता- स्व. बेचन चौबे घर आकर उनके भाई चंद्रभूषण उर्फ चिंटू चौबे को काम कराने के लिए लेकर गए. इस दौरान उनलोगों ने चिंटू चौबे को विधुत सप्लाई कटवाने की बात झूठ बोल कर हाईटेंशन तार के बीच काम करने के लिए जबर्दस्ती प्रेरित किया. वही चिंटू जैसे ही ऊपर उठे वह हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गए. वही इस दौरान दोनों ठेकेदार घायल को इलाज कराने की न लेजाकर तड़पते हुए छोड़कर मौके से फरार हो गए. वही घायल को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि दोनों के खिलाफ थाना में 27 अगस्त 2023 को ही नामजद एफआईआर दर्ज करा दी गई है. लेकिन अबतक इस मामले में पुलिस ने कोई कार्यवाई नही की है. वही दोनों अभियुक्त ऋषि चौबे तथा शशि चौबे खुलेआम गाँव में ही बिना भय के घूम रहे है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments