बक्सर । बिहार के बक्सर-आरा के बीच रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात हुए नार्थ ईस्ट ट्रेन दुर्घटना में माँ के साथ एक तीन माह का मासूम भी जख्मी हो गया था. माँ बेहोशी की हालत में थी जिसके कारण बच्चा बिछड़ गया था. वही प्रशासन के लोगों ने माँ को रघुनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए दाखिल कराया था, इलाज के दौरान होश आने पर महिला अपने मासूम को आस पास नही पाकर कर बिलख पड़ी,इस दौरान राहत और बचाव कार्य में जुटे डुमराँव एसडीएम कुमार पंकज की नजर जख्मी मासूम पर पड़ी. तुरंत उन्होंने उसे गोद में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे जहाँ इलाज के बाद मासूम को सकुशल माँ के हवाले किया गया.
एसडीएम कुमार पंकज ने बताया कि बच्चे के सर में भी चोट आई थी लेकिन तत्काल इलाज के बाद उसकी स्थिति सुधर गई. उन्होंने कहा कि रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चला जिसमे तमाम घायलों को आसपास के अस्पतालों में दाखिल करा कर इलाज मुहैया कराया गया. सभी घायल प्रशासन के सहयोग से अपने अपने घर तक भेजे गए है.
एसडीएम कुमार पंकज ने बताया कि बच्चे के सर में भी चोट आई थी लेकिन तत्काल इलाज के बाद उसकी स्थिति सुधर गई. उन्होंने कहा कि रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चला जिसमे तमाम घायलों को आसपास के अस्पतालों में दाखिल करा कर इलाज मुहैया कराया गया. सभी घायल प्रशासन के सहयोग से अपने अपने घर तक भेजे गए है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments