Ad Code


डॉ राजेश मिश्रा ने पेश की मानवता की मिसाल,घायलों की इलाज में लगे रहे रातभर- doctor-rajesh-mishra-rail-raghunathpur



बक्सर । रेल हादसे के खबर मिलते ही बक्सर भविष्य निर्माण मिशन के निदेशक डॉ राजेश मिश्रा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और घायलों की इलाज में जुट गए. 12506 डाउन नार्थ ईस्ट ट्रेन जब बुधवार की रात बेपटरी हो गई थी उसकी खबर सुनकर बक्सर से डॉ राजेश मिश्रा अपने मेडिकल टीम के साथ दर्जनों घायलों का इलाज किए. इसके अलावे उन्होंने घायल यात्रियों के बीच दवा के साथ बिस्किट एवं लांच पैकेट का वितरण भी किया. वही डॉ राजेश मिश्रा सहित उनसे जुड़े लोगों ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की. इस दौरान डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि यही मौका पीड़ित मानवता की सेवा के लिए होता है. उन्होंने कहा कि रघुनाथपुर के ग्रामीणों ने भी चिकित्सकों तथा प्रशासन की मदद कर यात्रियों की सेवा की. डॉ राजेश मिश्रा ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना के दौरान किसी भी उच्चके की नही चली. डॉ राजेद मिश्रा ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल के लोग आपदा के घड़ी में भी वोटबैंक के चक्कर में पड़े रहे. उन्होंने कहा कि रात के दौरान किसी राजनीतिक दल का पता नही था जब घायलों को मदद की दरकार थी वही दिन के उजाले में जब सबकुछ सामान्य हो गया तो फ़ोटो खिंचवाने और वाहवाही लूटने पहुँच गए. ऐसे लोगों से जनता को दूर रहने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि समाज सेवा करना उनके स्वभाव में शामिल हैं जिसको लेकर वे हमेशा आम लोगों के बीच सेवा के लिए जाते है और समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करते हैं साथ ही युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है.






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...









 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu