(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- रेलवे में अपराध नियंत्रण को लेकर बीती रात आरपीएफ एवं राजकीय रेल पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. इस दौरान दर्जनों संदिग्धों से जहाँ पुलिस ने पूछताछ की तो वही तीन अपराधकर्मियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इस सम्बंध में आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि यात्री सुरक्षा व ऑपरेशन क्लीन के तहत बक्सर रेलवे स्टेशन सहित प्लेटफॉर्म पर रुकने वाली गाड़ियों में सर्च अभियान चला. इस बीच रेल यात्रियों का सामान चुराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को जवानों ने हिरासत में लिया. जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से अलग अलग कम्पनियों के चार महंगी मोबाईल फोन बरामद की गई. जिसके बाद पूछताछ में इन व्यक्तियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग रेलयात्रियों का मोबाइल ,पर्स इत्यादि चोरी करने के लिए रेलगाड़ी में घूमते रहते हैं. इसी कड़ी में उनलोगों ने विभिन्न ट्रेनों से यात्रियों के फोन चुराए है.
आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने कहा कि पूछताछ में तीनों आरोपितों ने अपने अपराध को स्वीकार किया जिसके बाद उन्हें जीआरपी द्वारा कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया. तीनो अभियुक्तों की पहचान बक्सर जिला के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नोनियापुरा गाँव निवासी राजू प्रसाद तथा दारा प्रसाद के रूप में किया गया है. वही एक अन्य की पहचान उत्तरप्रदेश के चंदौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के लखीमपुर गाँव के निवासी के रूप में हुई है. प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अपराध कर्मियों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments