Ad Code


रेल पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाई, तीन युवाओं को भेजा जेल- rail-yatriyo-ki-surksha


(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- इनदिनों यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार सिंह के द्वारा स्टेशन से लेकर रेल गाड़ियों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को आरपीएफ तथा जीआरपी थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से स्टेशन पर सघन जांच अभियान शुरू किया. इस दौरान तीन युवकों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजी है.

इस मामले में जानकारी देते हुए आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि ऑपरेशन सतर्क के तहत वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा के आदेशानुसार आरपीएफ के एएसआई सुबोध कुमार व जीआरपी के सिपाही अभिषेक चतुर्वेदी के द्वारा तीन लोगों को गाड़ी संख्या 15126 के आगमन समय विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वही इन सभी के पास से कुल 12.620 लीटर शराब बतामद किया गया. तीनो अभियुक्तों की पहचान गोरख कुमार एवं अंकित कुमार- दोनों ग्राम- इस्माईलपुर,थाना- मुफस्सिल तथा तीसरा शारुख खान,निवासी मुसाफ़िरगंज, थाना नगर के रूप में हुई है. तीनो अभियुक्तों को कानून के हवाले कर दिया गया.






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...









 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu