सदर डीएसपी गोरख राम के रोहतास तबादले पर भावुक मन से लोगों ने किया विदाई समारोह का आयोजन,एसडीपीओ ने कहा जिंदगी भर हृदय में रहेंगे बक्सर के लोग
बक्सर । सदर एसडीपीओ गोरख राम के तबादले की खबर आने के बाद विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मौजूद लोगों ने उनके कार्यकाल की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। बीते शुक्रवार की रात शहर के एक मैरेज हॉल में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इसमें सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्र और होमगार्ड के कमांडेंट विनोद यादव, अपर एसडीओ दीपक कुमार , डीएसपी हेड क्वार्टर असफाक अंसारी सहित पुलिस के कई अफसर मौजूद रहे। सबों ने सदर एसडीपीओ गोरख राम के काम-काज की सराहना की। उनकी सहजता और सरलता को उनकी सबसे बड़ी संपत्ति बताया। समारोह के दौरान लोगों ने उन्हें गुलदस्ता, शॉल, मोमेंटो भेंट की और उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा की।
बक्सर से रोहतास तबादले के बाद भविष्य के लिए सभी ने शुभकामनाएं दी. वही एसडीपीओ गोरख राम ने भावुक होकर सभी का आभार प्रकट किया और कहा कि बक्सर के लोगों से मिले प्यार को वो जिंदगी भर याद रखेंगे. इस दौरान मंच संचालक श्रमजीवी प्रेसक्लब के जिलाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर ने किया. समारोह में सत्यदेव प्रसाद,आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार सिंह, साबित रोहतासवी, नेमतुल्ला फरीदी, डॉ एके सिंह, जदयू के संजय सिंह राजनेता, डॉ श्रवण तिवारी,रीडर सैफुल,रीडर सन्तोष,रीडर विवेक एवं सभी थानाध्यक्षों सहित जिले के कई प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments