Ad Code


बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग, एसपी ने मुकेश कुमार दी नगर थाने की कमान तो दिनेश मालाकार संभालेंगे डुमराँव- police-buxar-town-dumraon


(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- रविवार को पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने जिले में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया. जिले में 85 पुलिस पदाधिकारियों के प्रोन्नति के बाद पहली बार 17 पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है. पुलिस ऑफिस से जारी अधिसूचना के मुताबिक पुलिस केंद्र बक्सर से दिनेश कुमार मालाकार को डुमरांव थाना की कमान मिली है, तो मुकेश कुमार को आद्यौगिक से नगर थाना की कमान, संतोष कुमार को कृष्णाब्रह्म से राजपुर थाना, संजीव कुमार को सिकरौल से अंचल निरीक्षक बक्सर नगर, रंजित कुमार को कोरान सराय से ब्रम्हापुर थानाध्यक्ष, सुबोध कुमार को नया भोजपुर से साइबर थाना, राजेश मालकार को राजपुर से आद्यौगिक थाना, मनोज कुमार पाठक को नैनीजोर से साइबर थाना बक्सर, कुणाल कृष्ण को नैनीजोर थाना से एएलटीएफ प्रभारी, रंजना सिन्हा को आद्यौगिक थाना से साइबर थाना बक्सर, नीतीश कुमार को डीआईओ से थानाध्यक्ष कृष्णाब्रह्म, रंजित कुमार सिन्हा को अभियोजन कोषांग, विष्णुदेव कुमार को वासुदेवा से यातायात प्रभारी बक्सर, राम बदन सिंह को चौकीदार शाखा पुलिस केंद्र बक्सर से पतिचारी प्रवर-2 पुलिस केंद्र बक्सर, अनिल कुमार को पीटीसी इंडोर प्रशिक्षण पुलिस केंद्र बक्सर से प्रभारी प्रशिक्षण पुलिस केंद्र बक्सर, अभय कुमार सिंह को एएलटीएफ ब्रम्हपुर से थानाध्यक्ष कोरान सराय एवं वीरेंद्र प्रसाद यादव को मुफस्सिल थाना से थानाध्यक्ष सिकरौल का बनाया गया है. इसके साथ सभी को 24 घंटे के अंदर अपने अपने पदस्थापना स्थल पर योगदान देने का आदेश दिया गया है.






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...









 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu