बक्सर । डुमरांव प्रखंड के कोपवा गांव स्थित रामदरश सिंह पहलवान व्यायाम शाला में 28 सितंबर दिन गुरुवार को विराट दंगल महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। बता दें कि यह आयोजन प्रति वर्ष प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय शिवकुमार सिंह, सुप्रसिद्ध पहलवान स्वर्गीय रामदरश सिंह एवं स्वर्गीय सच्चिदानंद सिंह पहलवान के पुण्य स्मृति के अवसर पर एवं मां काली की असीम कृपा से महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाता है। इस आयोजन समिति में सचिव की भूमिका अरुण सिंह पहलवान तथा अध्यक्ष की भूमिका डॉक्टर रमेश सिंह द्वारा निभाई जा रही है। जिसमें अमरेन्दर सिंह, लल्लू सिंह, आलोक सिंह, करिया सिंह, धुरान सिंह, भुअर पासवान, प्रिंस सिंह आदि का सहयोग बढ़ चढ़कर है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन के सचिव अरुण सिंह पहलवान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुश्ती को तीन वर्गों में बांटा गया है। 50 से 60 किलो वर्ग तथा 60 से 70 तथा 70 से ऊपर के पहलवान अपने-अपने भजनों में भाग लेंगे। तथा महिला वर्ग में 40 से 50 किलो तथा 50 से ऊपर के पहलवान अपने-अपने भार वर्ग में भाग लेंगे। वही विजेता, उपविजेता पहलवान को नकद पुरस्कार कप शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा।आयोजन समिति द्वारा क्षेत्र एवं दूर दराज के लोगों से अपील की जा रही है कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। साथ ही समिति द्वारा लोगों को यह भी सूचित किया गया है कि प्रतियोगिता स्थल पर किसी भी प्रकार का नशा खाकर एवं घातक हथियार लेकर नहीं आना है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments