बक्सर । डुमराँव अनुमंडल के कोपवां गांव स्थित रामदरश सिंह पहलवान व्यायामशाला में कल महिला-पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन होगा। जिसमें बिहार सहित दूसरे प्रांतों के पहलवान भी भाग ले रहे हैं। वहीं प्रशासनिक, राजनीतिक, सामाजिक एवं गणमान्य लोग शिरकत करेंगे। इसको लेकर आयोजन समिति दिनरात मेहनत कर रही है। विराट दंगल की तैयारियां अंतिम चरण में पहुँच चुकी है। कुश्ती प्रतियोगिता के लिए अखाड़ा भी बन कर तैयार हो चुका है।
प्रतियोगिता में अरुण सिंह पहलवान सचिव, पैक्स अध्यक्ष सनमून सिंह संचालक और एनबीपीएस स्कूल के निदेशक प्रदीप कुमार सिंह उर्फ प्रिंस सिंह भूमिका निभाएंगे। तैयारियों को अंतिम रूप देने को लेकर बीती रात कोपवां के काली मंदिर प्रांगण में बैठक कर रणनीति तय की गई। अध्यक्षता पूर्व मुखिया ललू सिंह व संचालन प्रिंस सिंह ने किया। सचिव अरुण सिंह पहलवान ने बताया कि कुश्ती तीन वर्गों में बांटा गया है। 50-60 किलो, 60 से 70 तथा 70 से ऊपर के पहलवान अपने-अपने वजन में भाग लेंगे। महिला वर्ग में 40 से 50 किलो तथा 50 से ऊपर के पहलवान अपने-अपने भार वर्ग में भाग लेंगे। विजेता, उपविजेता पहलवान को नगद पुरस्कार, कप, शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। वहीं, दूसरे राज्यों से आए पहलवानों के लिए अलग प्रतियोगिता होगी। जिसमें विजेता और उपविजेता पहलवान को कप, शील्ड के साथ नगद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों के रहने, खाने-पीने के अलावा रेलवे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल पर लाने और कार्यक्रम समापन के बाद स्टेशन तक पहुंचाने की व्यवस्था तय की गई। सनद रहे कि हर वर्ष प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. शिवकुमार सिंह, स्व.राम दरश सिंह एवं स्व. सच्चिदानंद सिंह पहलवान की पुण्य स्मृति में अनंत चतुर्दशी के दिन कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। बैठक में अरुण सिंह पहलवान, अमिताभ कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, प्रदीप कुमार सिंह उर्फ प्रिंस सिंह, शमशेर सिंह, प्रमोद सिंह, अरविंद सिंह, आलोक कुमार, भुअर पासवान, धुरान सिंह व करिया सिंह मौजूद रहे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments