Ad Code


राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों का सदर एसडीओ ने लिया जायजा- national-poshan-mah-buxar-district



बक्सर । राज्य में 1 से लेकर 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह के तहत अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत भी कर दी गई है. वही पोषण माह को सफल बनाने के लिए अभियान में जुटे समेकित बाल विकास परियोजना के अधिकारी व कर्मियों के अलावे प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ सदर अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. इस दौरान एसडीएम को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्वेता सिंह ने आईसीडीएस के तहत दी जाने वाली सेवाओं तथा राष्ट्रीय पोषण माह के कार्यक्रमों से सम्बंधित जानकारियां दी. 

इस दौरान सीडीपीओ ने बताया कि सितंबर माह में अलग-अलग गतिविधियों के जरिए पोषण पर जागरूकता बढ़ाई जाएगी. इस बार के पोषण माह में एनीमिया प्रबंधन पर जोर होगा. साथ ही छह माह तक शिशु के लिए सिर्फ स्तनपान एवं इसके बाद अनुपूरक आहार की जरूरत पर भी ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पोषण माह के दौरान सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के खून की जांच कर एनीमिया की पहचान की जाएगी. इस बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्वेता सिंह के अलावे प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सहायक अभियंता पीएचडी, पंचायतीराज पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका,प्रखंड समन्वयक सहित कई अधिकारी शामिल रहे.






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...









 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu