Ad Code


अखिल भारतीय रेल यात्री कल्याण संघ का पश्चिमी जोनल महामंत्री बनें राजीव रंजन सिंह- rajiv-ranjan-singh-dumraon-buxar


बक्सर । डुमरांव स्टेशन के हनुमान कहे जाने वाले स्थानीय निवासी राजीव रंजन सिंह उर्फ रवि सिंह को अखिल भारतीय रेल यात्री कल्याण संघ का पश्चिमी जोनल महामंत्री बनाया गया है. इनको जोनल महामंत्री बनाने का निर्णय जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान सर्वसम्मति से ली गई. संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने मीडिया को बताया की बिहार को चार भागों में बांटा गया है जिसमें पश्चिम क्षेत्र के संगठन महामंत्री के रूप में राजीव रंजन सिंह का चयन हुआ है उन्होंने कहा कि राजीव सिंह एक प्रमाणित सामाजिक कार्यकर्ता तथा जुझारू रेल यात्रियों के नेता हैं. वही राजीव को पटना से पश्चिम पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन तक के प्रत्येक स्टेशन एवं हाल्ट स्टेशन पर संगठन को पुनर्गठित करने का भी अधिकार दिया गया है. भविष्य में बहुत सारे ट्रेनों का ठहराव वरुणा, डुमरांव, रघुनाथपुर, चौसा एवं बक्सर स्टेशन पर होगी राष्ट्रीय महामंत्री धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने बक्सर स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस 2 मिनट का ठहराव रेल यात्री हित में करने की मांग की ह. इस मौके पर अखिल भारतीय रेल यात्री कल्याण संघ के दर्जनों अधिकारीगण उपस्थित रहे. वही राजीव रंजन सिंह के जोनल महामंत्री बनने पर उन्हें बधाई देने वालो की होड़ लगी है. इन्हें बधाई देने में डुमराँव महराज चन्द्रविजय सिंह,डॉ बालेश्वर सिंह,युवराज शिवांग विजय सिंह,शिक्षाविद डॉ रमेश सिंह,भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह भुवन,जिला पार्षद बंटी शाही,डॉ एके सिंह,निहार रंजन,शक्ति राय, दीपक यादव,गोल्डेन कुमार,शुभम सिन्हा,संटू मित्रा सहित कई लोग शामिल है.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...









 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu