Ad Code


भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को किया सम्मानित- bhartiya-janta-party-workers



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कोरान सराय मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं की समूह ने कोरान सराय मंडल के मठीला गाँव, कनझरूआ, कोरान आदि गाँव में पहुंच कर स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से मिलकर उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित किया.  इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के घरों का मिट्टी लेकर भाजपा के कलश मे भरा गया. 

मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पान्डेय ने बताया कि  इस दौरान भारत माता और वन्देमातरम का नारा लगा कर शहीदो को याद किया गया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत हर घर से मिट्टी लेकर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अमृत वन बनाने की योजना है.



 इस मौके पर भाजपा के पुर्व जिलाध्यक्ष सह लोक सभा संयोजक राजवंश सिंह, भाजपा जिलामहामंत्री इन्द्रेश पाठक, भाजपा महामंत्री पुनम रविदास,  वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण शर्मा, कोरान सराय मंडल महामंत्री बिनोद प्रसाद, कोषाध्यक्ष सोनू पांडेय, उपाध्यक्ष गर्जन पासवान, कार्य कारी मंडल महामंत्री गणेश वर्मा, मठिला शक्ति केंद्र प्रमुख गुलाबचंद प्रसाद केशरी, कोरान सराय शक्ति केंद्र प्रमुख राजेश पासवान, दिपक तिवारी, सौरभ पांडेय, सुमित शर्मा सहित पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...









 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu