बक्सर । गुरुवार को सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सनसनीखेज वारदात सामने आया. जिसमें धारदार हथियार से हमला कर के एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई है. घटना के बाद मौके पर पहुँची सिमरी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों से घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सिमरी थाना क्षेत्र के नगरपुरा गांव निवासी हरेराम चौधरी, पिता स्व. रामाशंकर चौधरी था जो सुबह में गेंहू पिसाने बड़का सिघनपुरा गांव गया था. इसी दौरान स्थानीय निवासी बच्चा ओझा ने उससे कहा कि हरेराम इस आटा की बोरी को मेरे घर पहुंचा दो. जैसे ही वह घर पहुंचा मुन्ना ओझा, पिता-श्रद्धानंद ओझा ने हरेराम पर कुदाल से हमला कर दिया. जिसके बाद उसे घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बच्चा ओझा ने कुछ जमीन मृतक हरेराम को बेची थी जिसका विरोध मुन्ना ओझा हमेशा करता था. वही जब गुरुवार सुबह मुन्ना ओझा ने मृतक हरेराम को अपने घर पर देखा तो वह धारदार हथियार से हमला कर उसकी जान मार दी. बहरहाल, इस पूरे घटने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, पुलिस भी मामले की गहनता से जाँच कर रही है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments