(बक्सर ऑनलाइन न्यूज):- इस वक्त की बड़ी खबर बक्सर पुलिस ऑफिस से आ रही है. एसपी मनीष कुमार ने नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार को प्रोन्नति होने के बाद लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी के इस कार्यवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. मामले को लेकर जो चर्चाएं चल रही है उसके अनुसार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भूमि विवाद के एक मामले में एक पार्टी को पुलिसिया सहयोग देने का आरोप तत्कालीन नगर कोतवाल दिनेश मालाकार पर लगा था. वही इसकी जांच की जिम्मा तत्कालीन एसडीपीओ गोरख राम को मिली थी जिसके बाद डीएसपी ने जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार को सौंपी. वही जांच रिपोर्ट में आरोप सत्य साबित होते ही एसपी ने कार्यवाई कर दी. मालूम हो कि जिले में पदस्थापित 20 दरोगा को प्रमोशन कर इंस्पेक्टर बनाएं जाने का आदेश पुलिस मुख्यालय से जारी किया गया है जिसमे दिनेश मालाकार भी शामिल है. हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी तक किसी प्रमोशनल पदाधिकारी को डीओ नही मिला है ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही से दिनेश मालाकार के प्रमोशन पर ग्रहण भी लग सकता है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments