बक्सर । इस वक्त की एक बड़ी खबर सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिघनपुरा गाँव से आ रही है जहाँ नकाबपोश बदमाशों ने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार चार बाइक से तकरीबन आधा दर्जन बदमाशो ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे कर पुलिस को चुनौती दी है. स्थानीय लोगों की माने तो सभी अपराधकर्मी चेहरे को ढके हुए थे एवं उनके पास हथियार भी था. वही इनलोगो ने सबसे पहले बड़का सिघनपुरा में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा में प्रवेश किया फिर हथियार का भय दिखाकर लाखों रुपए की लूट कर ली है. घटना शाम 4 से 5 बजे के बीच की बताई जा रही है.
वही घटना की सूचना मिलते ही डुमराँव डीएसपी अफाक अख़्तर अंसारी,सिमरी थाना प्रभारी अमन कुमार के अलावे बक्सर से डीआयु की टीम घटनास्थल पर पहुँच जांच शुरू कर दी है. इधर एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर जिले के हर थाना क्षेत्रों में वाहनों की तलाशी भी शुरू करा दिया गया है. लूट कितने की हुई है इसका औपचारिक तौर पर खुलासा नही हो सका है क्योंकि, बैंक कर्मी जहाँ घटना के बाद सदमे में है तो वही पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है. हालांकि, चर्चाएं ऐसी है कि दिनभर का कलेक्शन मिलाकर शाम को रकम ज्यादा होता है ऐसे में लुटेरों ने 15 लाख से ज्यादा रुपए लूट किये होंगे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments