Ad Code


जिले के कई थानेदारों के साथ 20 दरोगा बने इंस्पेक्टर- sub-inspector-buxar



बक्सर ।  पुलिस मुख्यालय की ओर से कई दरोगा की पदोन्नति संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी सूची में जिले के कुल 20 दरोगा शामिल हैं जिन्हें इंस्पेक्टर बनाया गया है। इसमें से कई फिलहाल थानेदार हैं जिन थानेदारों को दरोगा से इंस्पेक्टर बनाया गया है। उसमें टाउन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, मुफस्सिल के राहुल कुमार ,सिकरौल के संजीव कुमार ,राजपुर के राजेश मालाकार ,औद्योगिक के मुकेश कुमार, कोरानसराय के रंजीत कुमार, नवानगर के राजीव रंजन राय ,नैनिजोर के मनोज पाठक, कृष्णाब्रह्म के संतोष कुमार, नया भोजपुर ओपी के प्रभारी सुबोध कुमार और महिला थाना की प्रभारी कंचन कुमारी शामिल है इसके अलावा दरोगा कुणाल कृष्णा, कमलजीत ,अजीत कुमार, बिगऊ राम ,रंजीत कुमार सिंह, रंजना सिंह, विष्णु देव कुमार, रामबदन सिंह और अनिल कुमार को इंस्पेक्टर के रूप में पदोन्नति किया गया है. बता दें कि जिले में तीन चार इंस्पेक्टर के पद खाली थे वही पुलिस मुख्यालय की आदेश के बाद जिले में 20 नए इंस्पेक्टर हो गए हैं हालांकि टाउन, राजपुर, मुफस्सिल जैसे थानों में प्रभारी इंस्पेक्टर को होना चाहिए लेकिन दरोगा ही अभी तक कमान संभाल रहे हैं.






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...









 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu