(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शनिवार को जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक नहर से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. वही सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँच जाँच में जुट गई है. इस सम्बंध में राजपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मालाकार ने जानकारी देते हुए कहा कि सँगराव-मंगराव नहर पुल के पास से महिला का शव बरामद हुआ है. शव किसका है इसका पता लगाया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन करते हुए पहचान में जुटी हुई है. हालांकि, प्रथम दृष्टया में ऐसा लग रहा है कि शव काफी दिनों पुराना है. वही पानी के कारण शव पूरी तरह से गल चुका है इसलिए, पहचान में दिक्कतें आ रही है. उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा कि किन कारणों से महिला का मौत हुआ है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments