(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बक्सर में रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में लगातार अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। इस बीच वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा के निर्देश पर चलाए जा रहे आपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान के तहत आरपीएफ ने शुक्रवार काे स्थानीय स्टेशन पर पंजाब मेल से महिला यात्री का बैग चुराकर भाग रहे उचक्के काे पकड़ लिया। उचक्के से पूछताछ के बाद आरपीएफ ने कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी काे साैंप दिया। जीआरपी ने मामले में एफआईआर दर्ज कर उचक्के काे जेल भेज दिया।
पूर्व में आरोपी दस बार जा चुका है जेल:
आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह स्थानीय स्टेशन पर पंजाब मेल ट्रेन पहुंची। उसी दाैरान एसी 2 बाेगी से एक व्यक्ति बैग लेकर उतरा। संदेह के आधार पर गश्त कर रहे आरपीएफ जवानाें ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के क्रम में बताया कि उसने एक यात्री का बैग चुराया है। बैग से एक माेबाइल, एक चार्जर, कुछ गहने, दवाईयां और हावड़ा के सुदिप्ता बनर्जी की पत्नी आनंदिता बनर्जी का आधार कार्ड बरामद और 150 रुपए नगद बरामद किया गया। आरपीएफ आधार कार्ड के मदद से बैग की जानकारी यात्री काे दी गई। पकड़ा गया उचक्का डुमरांव थाना क्षेत्र के पुराना भाेजपुर के स्व. विष्णु भगवान पांडेय का पुत्र रामेश्वर पांडेय है। उचक्के काे आरपीएफ ने कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी काे साैंप दिया। जीआरपी ने बताया कि पकड़े गए उचक्के काे पीडीडीयू जीआरपी ने 9 बार और बक्सर से एक बार जेल भेजा जा चुका है। जीआरपी ने मामले में एफआईआर दर्ज कर उचक्के काे जेल भेज दिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments